अलग विंध्य प्रदेश बनाने की मांग का केबिनेट मंत्रियों ने नहीं किया समर्थन, बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाटी ने की है मांग
अलग विंध्य प्रदेश बनाने की मांग का केबिनेट मंत्रियों ने नहीं किया समर्थन, बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाटी ने की है मांग
भोपाल। भोपाल के समन्वय भवन में हुए विंध्य एकता परिषद के कार्यक्रम विंध्य महोत्सव में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के साथ पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल भी शामिल हुए। दोनों मंत्रियों ने अलग से विंध्य प्रदेश बनाने की बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी की मांग का समर्थन नहीं किया।
ये भी पढ़ें:सीएम भूपेश बघेल ने माघी पुन्नी मेला में की शिरकत, त्रिवेणी संगम पर की महानदी की आरती
अलग विंध्य प्रदेश बनाने के सवाल पर पंचायत मंत्री ने कहा कि ऐसा भी नहीं है कि विंध्य क्षेत्र में काम नहीं हुआ है, विंध्य के नेता और लोगों ने देश-प्रदेश में खूब नाम कमाया है और विंध्य में विकास भी करवाया है। लेकिन विंध्य क्षेत्र में और अधिक विकास करने के लिए सरकार कटिबद्घ है। उन्होने कहा कि बहु प्रतीक्षित रेल कनेक्टिविटी की मांग भी पूरी होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री 10 फरवरी को पेंड्रा और नई दिल्ली के दौरे पर
बता दें कि मध्य प्रदेश से अलग कर विंध्य को नया प्रदेश बनाने की मांग आज बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने की थी। उन्होने अलग विंध्य प्रदेश बनाने को लेकर सीएम कमलनाथ और पीएम मोदी को पत्र लिखा है। उन्होने आने वाले बजट सत्र में सरकार से प्रस्ताव लाकर केंद्र को भेजने की मांग उठाई।
ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल 10 फरवरी को करेंगे प्रदेश के नवगठित 28वें जिले गौरे…
नारायण त्रिपाठी ने कहा है कि विंध्य प्रदेश बनाने को लेकर विंध्य से भोपाल तक जन आंदोलन किया जाएगा, दलगत राजनीति से उठकर सभी दलों के जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। जो लोग विंध्य क्षेत्र के बनाने के साथ विंध्य की जनता का उसका साथ मिलेगा। साथ नहीं देने वालों का बहिष्कार किया जाएगा। एक एक मतदाता विंध्य प्रदेश को लेकर जबाब देगा।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश को दो भागों में बांटकर नया राज्य बनाने को लेकर उठी मांग,…

Facebook



