कैप्टन बंशीधर मिश्र उत्तर प्रदेश ओवरसीज कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन और तौकीर आजमी संयोजक नियुक्त
कैप्टन बंशीधर मिश्र उत्तर प्रदेश ओवरसीज कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन और तौकीर आजमी संयोजक नियुक्त
लखनऊ, 19 जून (भाषा) अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के अनुमोदन से कैप्टन बंशीधर मिश्र को उत्तर प्रदेश ओवरसीज कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष तथा तौकीर आजमी को संयोजक बनाया गया है।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से कैप्टन बंशीधर मिश्र और तौकीर आजमी की नियुक्ति का पत्र जारी किया गया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने शनिवार को एक बयान में कैप्टन बंशीधर मिश्र को उत्तर प्रदेश ओवरसीज कांग्रेस का चेयरमैन तथा तौकीर आजमी को संयोजक बनाये जाने की जानकारी दी। लखनऊ राजधानी के माल एवेन्यू में रहने वाले कैप्टन बंशीधर मिश्र गोरखपुर जिले के मूल निवासी हैं और कोरोना काल में वह आमजन की सहायता के लिए विशेष अभियान चला रहे हैं।
भाषा आनन्द राजकुमार
राजकुमार

Facebook



