कार सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मारी, दो लोगों की मौत, तीन घायल

कार सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मारी, दो लोगों की मौत, तीन घायल

कार सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मारी, दो लोगों की मौत, तीन घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: December 16, 2020 11:59 am IST

भदोही (उत्तर प्रदेश), 16 दिसंबर (भाषा) कोलकाता से दिल्ली जा रही की तेज़ रफ़्तार कार ने बुधवार की सुबह सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में माँ और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार पर सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने बताया कि यह हादसा बुधवार सुबह जिले के औराई थाना क्षेत्र में तहसील के पास हुआ। उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि कार चलाते वक्त ड्राइवर को झपकी आ गई थी जिसके कारण यह टक्कर हुई।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कार सवार सरस्वती देवी (40), उनकी बेटी सुमन (15) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि परिसर के अन्य सदस्य क्रान्ति (16), अमित (35) और ड्राइवर अमृत (24) गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी दिल्ली के निहालपुर के रहने वाले हैं।

 ⁠

शवों पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।

भाषा सं जफर अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में