BJYM के पूर्व जिला अध्यक्ष सहित 7 लोगों पर मामला दर्ज, छापामार कार्रवाई में 84 पेटी शराब और 7 लाख 50 हजार रुपये नगद जब्त | Case filed against 7 people including former district president of BJYM

BJYM के पूर्व जिला अध्यक्ष सहित 7 लोगों पर मामला दर्ज, छापामार कार्रवाई में 84 पेटी शराब और 7 लाख 50 हजार रुपये नगद जब्त

BJYM के पूर्व जिला अध्यक्ष सहित 7 लोगों पर मामला दर्ज, छापामार कार्रवाई में 84 पेटी शराब और 7 लाख 50 हजार रुपये नगद जब्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : May 8, 2021/12:59 pm IST

मुरैना। कोरोना संक्रमण के कारण लागू प्रतिबंध के बीच सबलगढ़ थाना इलाके में पुलिस ने शराब गोदाम में छापामार कार्रवाई करते हुए 84 पेटी शराब और 7 लाख 50 हजार रुपये नगद जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने BJYM के पूर्व जिला अध्यक्ष सहित 7 लोगों पर मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें: पानी में बुझ गए तीन चिराग, 3 नाबालिगों की तालाब में डूबने से मौत

अवैध रूप से शराब रखने और बिक्री करने के जुर्म में पुलिस ने मौके से 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस की कार्रवाई से शराब का लुके छिपे रूप से अवैध कारोबार करने वालों में दहशत का माहौल है।

ये भी पढ़ें: 15 प्राइवेट अस्पतालों को CMHO ने थमाया नोटिस, रेमडेसिविर इंजेक्शन औ…

वहीं इस मामले में सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों की संलिप्तता और उन पर पुलिसिया कार्रवाई से लोगों के बीच चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान जहां सरकार ने शराब दुकान खोलने पर प्रतिबंध लगाया है ऐसे में कुछ शराब माफिया अवैध रूप से शराब बिक्री कर लाभ कमाने में लगे हुए हैं ऐसे में सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें: गुर्जर समाज के लोगों ने रैली निकालकर की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक महिला…

 
Flowers