दलित को जिंदा जलाने का मामला, कांग्रेस ने कहा भाजपा घटना को बना रही साम्प्रदायिक, सरकार ने की हर संभव मदद
दलित को जिंदा जलाने का मामला, कांग्रेस ने कहा भाजपा घटना को बना रही साम्प्रदायिक, सरकार ने की हर संभव मदद
भोपाल। सागर में दलित को जिंदा जलाने के मामले में कांग्रेस ने अपना पक्ष रखा है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी और मीडिया कमेटी की अध्यक्ष शोभा ओझा ने मीडिया को बताया कि बीजेपी हर मुद्दों को तोड़ मरोड़ के समाज को बांटने की राजनीति कर रही है। दलित को जिंदा जलाने के मामले में बीजेपी राजनीतिक मुद्दा बनाकर घटना को साम्प्रदायिक रूप देना चाहती है।
ये भी पढ़ें:अल्पसंख्यकों के भ्रम को दूर करेगी बीजेपी, विधायक के विरोधी बोल पर प्रदेश अध्यक्ष ने साधी चुप्पी
शोभा ओझा ने ये भी आरोप लगाया कि उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी ने तीन दलित समाज के लोगों को कुचल के मार दिया था तब उनका दलित प्रेम कहा गया था? शोभा ओझा ने ये दावा किया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सागर घटना से पीड़ित परिवार की तुरंत सहायता की। उन्होने कहा कि सरकार ने मृतक के परिवार को नौकरी और एक मकान की मदद की है। मृतक परिवार के लिए 8 लाख 50 हजार की आर्थिक सहायता की है।
ये भी पढ़ें: गौरेला-पेंड्रा- मरवाही का मुख्यालय तय, ओएसडी ने की विधिवत घोषणा
बता दें कि सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया था, आरोप है कि धर्मश्री क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक युवक के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और फिर केरोसिन डालकर आग लगा दी।
ये भी पढ़ें: सीएम निवास में कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई गई, कई अहम मुद्दों पर होगी…
इस मामले में आरोपियों के मुस्लिम होने के चलते बीजेपी ने इसे लपक लिया है, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इसे दलित बनाम मुस्लिम मुद्दा बनाते हुए जय भीम और जय मीम का नारा लगाने वालों से जवाब मांगा है, वहीं प्रदेश बीजेपी ने दलित परिवार को नौकरी और 25 लाख रूपए देने की मांग की थी।

Facebook



