जहरीली शराब मामले में दो लोगों के खिलाफ रासुका के तहत मामला दर्ज

जहरीली शराब मामले में दो लोगों के खिलाफ रासुका के तहत मामला दर्ज

जहरीली शराब मामले में दो लोगों के खिलाफ रासुका के तहत मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: February 7, 2021 7:23 pm IST

बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश), सात फरवरी (भाषा) जहरीली शराब के मामले में दो लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पिछले महीने इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

दो आरोपियों भागवत और किशन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। तीन फरवरी को एक अन्य आरोपी याद्रम पर रासुका के तहत मामला दर्ज किया गया था।

बुलंदशहर जिले में सिकंदराबाद क्षेत्र के जीत गढ़ी गांव में जहरीली शराब पीने से आठ जनवरी को छह लोगों की मौत हो गई थी।

 ⁠

इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

भाषा स्नेहा देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में