केएस ऑयल के संचालक रमेश गर्ग के घर और दफ्तर में CBI का छापा, 4 टीमें खंगाल रही दस्तावेज

केएस ऑयल के संचालक रमेश गर्ग के घर और दफ्तर में CBI का छापा, 4 टीमें खंगाल रही दस्तावेज

केएस ऑयल के संचालक रमेश गर्ग के घर और दफ्तर में CBI का छापा, 4 टीमें खंगाल रही दस्तावेज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: August 22, 2020 4:04 am IST

मुरैना, मध्यप्रदेश। केएस ऑयल के संचालक रमेश गर्ग के घर और ऑफिस पर CBI ने छापा मारा है। CBI की चार टीमें मुरैना पहुंचकर छापेमार  कार्रवाई कर रही है। 

पढ़ें- सुकमा में कोरोना के बीच डेंगू का प्रकोप, पीड़ित 7 जवानों को जगदलपुर किया गया शिफ्ट

बताया जा रहा है बैंक फ्रॉड मामले को लेकर CBI ने ये कार्रवाई की है। टीमें दस्तावेजों को खंगाल रही है।

 ⁠

पढ़ें- रेल यात्रियों को 25 करोड़ का रिफंड, 3 लाख 43 हज़ार य…

सीबीआई की टीम करोड़ों रुपए के मामले की जांच में जुटी है। सिटी कोतवाली, सिविल लाइन थाना क्षेत्रों में ये कार्रवाई जारी है। 


लेखक के बारे में