सीबीआई को सुशांत मामले की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करनी चाहिए: देशमुख | CBI should make public inquiry report of Sushant case: Deshmukh

सीबीआई को सुशांत मामले की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करनी चाहिए: देशमुख

सीबीआई को सुशांत मामले की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करनी चाहिए: देशमुख

सीबीआई को सुशांत मामले की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करनी चाहिए: देशमुख
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: October 3, 2020 11:42 am IST

नागपुर, तीन अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने शनिवार को कहा कि सीबीआई को जल्द ही अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करनी चाहिए ताकि लोग जान सकें कि वह आत्महत्या थी या हत्या।

संवाददाताओं से बातचीत में मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार मामले की सीबीआई जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह आत्महत्या थी, न कि हत्या संबंधी रिपोर्ट को लेकर पूछे गए सवाल पर देशमुख ने कहा, ‘‘हमें इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। जबतक आधिकरिक रूप से सूचना नहीं मिल जाती, इस बारे में टिप्पणी करना उचित नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब हमें आधिकारिक रूप से सूचना मिलेगी तब हम मामले में बयान देंगे।’’

देशमुख ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि इस मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच रिपोर्ट जनता के सामने आनी चाहिए ताकि उन्हें पता चले कि यह आत्महत्या थी या हत्या।’’

उल्लेखनीय है कि इस हफ्ते के शुरुआत में सीबीआई ने कहा था कि वह सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।

मुंबई पुलिस ने दुर्घटनावश मौत प्राथमिकी (एडीआर) दर्ज कर जांच शुरू की थी।

उच्चतम न्यायालय की सहमति के बाद अगस्त में मामले की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली।

भाषा धीरज शाहिद

शाहिद

लेखक के बारे में