केंद्र ने शिशु की आयातित दवाइयों पर कर और आयात शुल्क माफ किया
केंद्र ने शिशु की आयातित दवाइयों पर कर और आयात शुल्क माफ किया
मुम्बई, नौ फरवरी (भाषा) केंद्र सरकार ने किसी दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त पांच महीने की एक बच्ची की दवाइयों पर छह करोड़ रुपये का आयात शुल्क एवं जीएसटी माफ कर दिया है। भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक उपनगरीय अस्पताल में भर्ती तीरा कामत ‘स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी’ से ग्रस्त है जिसमें तंत्रिका कोशिकाएं काम करना बंद कर देती हैं और उनका मांसपेशियों की गतिविधि पर नियंत्रण नहीं रहता।
उसके माता-पिता प्रियंका और मिहिर कामत ने सोशल मीडिया पर अपनी बच्चे के बारे में लिखा और जिससे धनराशि मिली एवं कर की माफी हुई।
इसकी कारगर दवा जोलगेंस्मा आयात की जाती है और इस पर 23 फीसदी आयात कर और 12 फीसदी जीसएटी लगता है।
भाषा राजकुमार देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



