रविवार को छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह, जानिए शेड्यूल
रविवार को छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह, जानिए शेड्यूल
रायपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 4 नवंबर को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान वे खुज्जी, खैरागढ़ और कोंडागांव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
शाह रविवार सुबह 11 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। यहां से रवाना होकर वे 12 बजे अंबागढ़ चैकी (खुज्जी विधानसभा क्षेत्र) में चुनावी सभा लेंगे। इसके बाद वे अतरिया (खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र) में दोपहर 2 बजे और कोंडागांव में शाम 4:45 बजे सभाओं को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें : टिकट के घमासान के बीच बाबूलाल गौर ने साधी चुप्पी, कहा- दो दिन बाद बोलूंगा
बता दें कि चुनाव को देखते हुए शाह पिछले 2 माह से लगातार राज्य में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। प्रदेश में बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा के बाद ये शाह का पहला दौरा है। माना जा रहा है कि बीजेपी के प्रचार में शाह का दौरा प्रभावी भूमिका निभाएगा।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



