भाजपा प्रवक्ताओं को स्पेशल ट्रेनिंग, जानिए क्या मिले हैं निर्देश
भाजपा प्रवक्ताओं को स्पेशल ट्रेनिंग, जानिए क्या मिले हैं निर्देश
रायपुर। चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी अपने प्रवक्ताओं को स्पेशल ट्रेनिंग देकर तैयार कर रही है। प्रवक्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे विवादस्पद बयान से बचें और विरोधियों के खिलाफ बात करने की बजाए पार्टी के विकास कार्यों का ज्यादा से ज्यादा उल्लेख करें। वहीं पार्टी की हर गतिविधियों को सोशल मीडिया में अपलोड करें।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस चुनावी वर्ष में अफने प्रवक्ताओं के लिए विशेष गाइड लाइन जारी की है। इसके तहत प्रवक्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे विवादास्पद बयान से बचे और विरोधी पार्टी व किसी नेता के खिलाफ व्यक्तिगत आरोप लगाने की बजाए पार्टी के विकास कार्यों का ज्यादा से ज्यादा उल्लेख करें।
यह भी पढ़ें : आपत्तिजनक ऑडियो वायरल, प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य निलंबित, 2 और वकीलों पर भी कार्रवाई टीवी चैनल्स के चुनावी चर्चा में शामिल होने वाले नेताओं और प्रवक्ता को पहनावे पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। चर्चा में पार्टी का दुपट्टा पहन कर शामिल होने को कहा गया है। इसी तरह न्यूज चैनल्स में दिए जाने वाले बयान को रिकार्ड कर सोशल मीडिया में अपलोड करने निर्देश दिया गया है ।
वहीं प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक के प्रवक्ता और नेताओं को पार्टी की हर गतिविधियों को सोशल मीडिया में अपलोड करने कहा गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पार्टी की बातें और विकास कार्य पहुंचे। इसके लिए प्रदेश प्रवक्ताओं को दिल्ली में बकायदा ट्रेनिंग भी दी गई है। अब देखना है कि चुनावी साल के इस आरोप-प्रत्यारोप के दौर में मोदी और शाह की नसीहत को पार्टी के प्रवक्ता और नेता कितनी गंभीरता से लेते है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



