बाल आयोग अध्यक्ष ने कैंसर पीड़ित बच्चियों से की मुलाक़ात
बाल आयोग अध्यक्ष ने कैंसर पीड़ित बच्चियों से की मुलाक़ात
रायपुर –छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष प्रभा दुबे आज अपनी पूरी टीम के साथ रायपुर स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्ची और उसके परिवार से भी मुलाकात की प्रभा दुबे ने आईबीसी 24 से बातचीत में बताया की आज हम दो कैंसर पीड़ित बच्चियों से मिले जिनमे से एक रापडरोमा सारकोमा कैंसर से पीड़ित 14 माह की बच्ची है और एक ब्लड कैंसर से पीड़ित 11 वर्ष की बच्ची है दोनों की हालत में अब सुधार हो रहा है। रायगढ़ से आई बच्ची ने आयोग अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान बहुत सी बातें करी साथ ही साथ भविष्य में डॉ बनने की तम्मना जाहिर की।

इस दौरान उन्होंने बच्चियों की देखभाल कर रहे 5 सदस्यीय चिकित्सकों की टीम व परिजनों से मुलाकात की और बच्चों के स्वास्थ्य की संपूर्ण जानकारी ली। चिकित्सकों ने बताया कि दोनों बच्चों की हालत अभी स्थिर है और वे जल्द ही स्वस्थ हो जायेंगी। श्रीमती दुबे ने चिकित्सकों को बच्चों के उचित इलाज कर उनके बेहतर रहन-सहन की व्यवस्था करने निर्देश दिए गए.आयोग अध्यक्ष ने इस दौरान बच्चियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
web team IBC24

Facebook



