उठाईगिरी कर भाग रहे आरोपी को लोगों ने पीटा, मोवा ओवरब्रिज की घटना
उठाईगिरी कर भाग रहे आरोपी को लोगों ने पीटा, मोवा ओवरब्रिज की घटना
रायपुर। रायपुर के पंडरी इलाके मे उठाईगिरी कर भाग रहे आरोपी को लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा। घटना कल दोपहर मोवा ओवरब्रिज के नीचे हुई। प्रोक्टल एंड गैम्बल कंपनी के सेल्समेन अनादिलाल बाघ रूपयों से भरा बैग लेकर तरूणनगर स्थित अपने घर जा रहा था।
ये भी पढ़ें- तीन दिन में आठ जिले पहुंचेगा रमन का विकास रथ,आज बालोद, राजनांदगांव औऱ मानपुर का दौरा

ये भी पढ़ें- रमन ने विश्व पर्यावरण दिवस पर जनता से की पर्यावरण बचाने की अपील
लेकिन रेल्वे क्रॉसिंग बंद होने के कारण पास की दुकान से सब्जी खरीदने लगा। तभी आरोपी ने उसका बैग पार कर दिया और भागने लगा। लेकिन शोर मचाने की वजह से आसपास के लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें- कॉफिन की जगह शव को कार में दफनाया, वजह जानिए
साथ ही उसकी जमकर पिटाई भी की। ये पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजेश पासवान और हरियाणा का रहने वाला बताया है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



