पेंड्रा में दो साध्वियों का अपहरण कर पिस्तौल की नोंक पर गैंगरेप

पेंड्रा में दो साध्वियों का अपहरण कर पिस्तौल की नोंक पर गैंगरेप

  •  
  • Publish Date - June 16, 2018 / 04:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

बिलासपुर। पेंड्रा में दो साध्वियों का अपहरण कर गैंगरेप का मामला सामने आया है। दोनों साध्वी हसौद आश्रम की रहने वाली है। पिस्तौल तानकर दोनों साध्वियों से सोननदी के पास दोनों से गैंगरेप किया गया । गैंगरेप के चार आरोपियों में उत्तर प्रदेश के तीन और जांजगीर का एक युवक शामिल है।

ये भी पढ़ें- पांच बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ रहने जा रही थी पत्नी, पति ने चाकू मारकर की हत्या

पीड़ितों की मानें तो घटना बीते मार्च माह की है जब उन्हें उनके परिचित के व्यक्ति ने झांसे में लेकर जांजगीर चापा से कार द्वारा पेंड्रा के सोननदी के किनारे ले जाकर खुद और अपने दोस्तों के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और उन्हें उनकी हत्या की सुपारी मिलने की बात कह कर छत्तीसगढ़ और बिहार में नजर ना आने की धमकी दी।

ये भी पढ़ें- 72 साल की महिला के जज्बे को सलाम, कर्ज चुकाने करतीं हैं टाइप राइटिंग

पीड़ित साध्वी ने घटना की लिखित शिकायत प्रदेश के मुखिया से की जिसके बाद पेंड्रा पुलिस ने मामले में चार नाम जद आरोपियों समेत कुल 8 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म और अपहरण की वारदात को अंजाम देने का अपराध दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल पूरा मामला बीते दो मार्च का है जब जांजगीर चापा जिले की रहने वाली दो साध्वी ट्रेन से उतर कर कोरबा बरपाली जाने को निकले थे जहां उनकी मुलाकात उनके पहले परिचित महुआडीह निवासी दिलचंद पटेल और उसके साथ रहे कुछ लोगों से हुई उन्होंने बतलाया कि वे आप लोगों का ही इंतजार कर रहे है। 

ये भी पढ़ें- औरंगजेब के पिता ने सरकार को दी 72 घंटे की मोहलत, कहा- कार्रवाई नहीं हुई तो मैं खुद बदला लूंगा

 15-Jun-1

जिसके बाद दिलचंद और उसके दोस्तों ने दोनों साध्वियों को कार में बैठाकर कोरबा की ओर निकल गए और अपने किसी दोस्त के बच्चे के जन्मदिन होने की बात कहते हुये और मिलकर जल्द वापस आने की बात कही।जिसके बाद वे लोग दोनो साध्वियों के साथ रास्ते मे जा रहे थे तभी एक और कार और कुछ लोग वहां पहले से उनका इंतजार कर रहे थे जिसके बाद जब ये लोग आगे की ओर जाने लगे तो दोनो पीड़िता ने आपत्ति की तो आरोपी दिलचंद ने पिस्टल दिखाकर अपना मुह बंद रखने को कहा और उसके बाद कार को पेंड्रा थानाक्षेत्र में स्थित सोननदी के किनारे सुनसान जगह पर ले जाकर दोनो साध्वियों से साथ 4 लोगो ने पिस्टल दिखाकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और इसके बाद मुख्य आरोपी दिलचंद पटेल ने दूसरी गाड़ी में सवार युवकों को दोनों साध्वियों को जान से मारने को कहा और वहां से चले गए।

ये भी पढ़ें- हाईटेक सेक्स रैकेट फूटा, मोबाइल पर फोटो-वीडियो के जरिए होती थी सौदेबाजी, देखिए वीडियो

वहीं जब दूसरी गाड़ी में सवार युवकों ने दोनों साध्वियों को बतलाया कि उन्हें जान से मारने के लिए 2 लाख रुपयों की सुपारी दी गई है जिसके बाद दोनों साध्वियों ने आरोपियों से अपने जान की भीख मांगी और उसके बाद आरोपियों ने साध्वियों को धमकाते हुए कहा कि वे छत्तीसगढ़ और बिहार में दुबारा ना दिखेंने की शर्त पर जान बख्शने की बात पर छोड़ा।

ये भी पढ़ें- चीन कर रहा गधों की तस्करी, बढ़ रही अफ्रीकी देशों की मुश्किलें

घटना के बाद दोनों पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुचीं और उसके बाद दहशत में पश्चिम बंगाल चले गयी और वहां से प्रदेश के मुखिया डॉ रमन सिंह को पत्र लिखकर घटना की जानकारी दी जिसके बाद 3 माह बाद पेंड्रा थाने में पीड़िता पहुचकर आरोपी दिलचंद पटेल,उत्तर प्रदेश निवासी कल्पनाथ चौधरी,गिरजाशंकर चौधरी,श्यामानंद चौधरी उर्फ तपस्यानंद व अन्य चार लोगों के खिलाफ 366,376 के तहत अपराध दर्जकर मामले की जांच में जूट गयी है।

 

वेब डेस्क, IBC24