छत्तीसगढ़ में आईएएस के तबादले, रेणु पिल्ले डीजी प्रशासन अकादमी

छत्तीसगढ़ में आईएएस के तबादले, रेणु पिल्ले डीजी प्रशासन अकादमी

छत्तीसगढ़ में आईएएस के तबादले, रेणु पिल्ले डीजी प्रशासन अकादमी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: May 11, 2018 11:36 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं। राजस्व मंडल बिलासपुर में ओएसडी और सह सदस्य रेणु जी पिल्ले को छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी का महानिदेशक बनाया गया है। इसके अलावा राजस्व मंडल के सचिव अमृत कुमार खलको को राजस्व मंडल में सदस्य, अपर आयुक्त बिलासपुर/सरगुजा छत्तरसिंह डेहरे को राजस्व मंडल बिलासपुर में सदस्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

संचालक लोक शिक्षण एस प्रकाश को मिशन संचालक सर्व शिक्षा अभियान, संचालक राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण और प्रबंध संचालक राष्ट्रीय माध्यमिक सिक्षा मिशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह पंजीयक सहकारी संस्था सुनील कुमार जैन को संयुक्त सचिव पीएचई और चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

 ⁠

देखें सूची-

यह भी पढ़ें : इंदौर में मासूम से ज्यादती, महज 22 दिन में शनिवार को आएगा कोर्ट का फैसला

वहीं पिछले दिनोंभारतीय वन सेवा के अफसर और वन मंडलाधिकारी बलौदाबाजार विश्वेष कुमार को उप सचिव स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर पदस्थ किया गया था, लेकिन अब उस आदेश को निरस्त कर दिया गया है।

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में