अमिताभ जैन ACS बनाए गए, गृह-जेल, परिवहन और वित्त का प्रभार रहेगा यथावत
अमिताभ जैन ACS बनाए गए, गृह-जेल, परिवहन और वित्त का प्रभार रहेगा यथावत
रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रमुख सचिव अमिताभ जैन को अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है। राज्य शासन ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उनके पास गृह, परिवहन, जेल और वित्त विभाग का प्रभार यथावत रहेगा।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में अपर मुख्य सचिव गृह बीवीआर सुब्रमण्यम प्रतिनियुक्ति पर जम्मू-कश्मीर चले गए हैं। उनके जाने से अपर मुख्य सचिव का पद रिक्त हो गया था। हालांकि उनके गृह विभाग का जिम्मा अमिताभ जैन ही संभाल रहे थे। इसके पहले उनके पास वित्त विभाग ही था।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



