दूसरे चरण का चुनाव,1,249 उम्मीदवारों के नामांकन विधिमान्य,सोमवार को नाम वापसी का आखिरी दिन

दूसरे चरण का चुनाव,1,249 उम्मीदवारों के नामांकन विधिमान्य,सोमवार को नाम वापसी का आखिरी दिन

  •  
  • Publish Date - November 4, 2018 / 02:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के निर्वाचन वाले 72 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद कुल एक हजार 249 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए हैं। दूसरे चरण के निर्वाचन के लिए 26 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के बाद से 02 नवम्बर तक चली नामांकन दाखिले की प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा कुल दो हजार 655 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे।

यह भी पढ़े : गुलाम नबी आजाद ने साधा निशाना, कहा- शिवराज अच्छे इंसान लेकिन उनका काम खराब 

5 नवंबर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है। दूसरे चरण के निर्वाचन के लिए 19 जिलों की 72 विधानसभा क्षेत्रों में 20 वंबर को मतदान और 11 दिसंबर को मतगणना होगी। संवीक्षा के बाद दूसरे चरण के निर्वाचन वाले 72 विधानसभा क्षेत्रों में विधिमान्य नामांकन वाले उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है

देखिए सूची

वेब डेस्क, IBC24