New Police Outpost in Raipur: रायपुर के भीतर इस इलाके में बढ़ रहा है अपराध.. SSP ने किया पुलिस चौकी खोलने का ऐलान, किया मुआयना

New Police Outpost in Raipur: इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, वह भी सदल बल मौके पर पहुंचे। पूरी घटना की जानकारी जब उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने भी गंभीरता दिखाई। खुद एसएसपी लाल उमेद सिंह अफसरों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया।

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 07:03 AM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 07:16 AM IST

New Police Outpost in Raipur || Image- AI Image

HIGHLIGHTS
  • कुशालपुर पहाड़ी तालाब में चाकूबाजी से दहशत
  • गैंगवार में तीन युवक गंभीर घायल
  • SSP ने नई पुलिस चौकी खोलने का ऐलान

New Police Outpost in Raipur: रायपुर: राजधानी रायपुर एक बार फिर चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात से दहल उठी। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के कुशालपुर पहाड़ी तालाब परिसर में रविवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ युवकों के बीच हुए विवाद ने गैंगवार का रूप ले लिया। देखते ही देखते धारदार चाकू निकल आए और तालाब परिसर खून से सन गया।

Raipur Crime News in Hindi: जमकर गाली-गलौच और मारपीट की घटना

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 8 से 9 बजे के बीच किसी बात को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने अचानक उग्र रूप धारण कर लिया। युवकों के बीच पहले गाली-गलौच हुई, फिर मारपीट शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर एक युवक ने अपने पास रखे चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

New Police Outpost in Raipur: घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुए है, जिसमें युवक सड़क पर गिरते-पड़ते भागते नजर आ रहे हैं। एक युवक हाथ में बेल्ट लेकर दौड़ता दिखाई देता है, जबकि तालाब परिसर और सड़क पर खून के छींटे साफ देखे जा सकते हैं।

Gangwar Incident in Raipur: कई घायल पहुंचे अस्पताल

इस हमले में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। किसी के सीने में तो किसी के पेट में गहरी चोट आई है, वहीं एक युवक के बाएं हाथ में गंभीर जख्म बताया जा रहा है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

New Police Outpost in Raipur: बहरहाल इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, वह भी सदल बल मौके पर पहुंचे। पूरी घटना की जानकारी जब उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने भी गंभीरता दिखाई। खुद एसएसपी लाल उमेद सिंह अफसरों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया। क्षेत्र में बढ़ते अपराध को देखते हुए एसएसपी ने कुशालपुर मने एक नई पुलिस चौकी खोलने का ऐलान किया है।

इन्हें भी पढ़ें:

Q1. कुशालपुर में पुलिस चौकी खोलने का फैसला क्यों लिया गया?

इलाके में बढ़ती चाकूबाजी गैंगवार और अपराध की घटनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया

Q2. कुशालपुर गैंगवार में कितने लोग घायल हुए हैं?

इस हिंसक चाकूबाजी की घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए और अस्पताल में भर्ती

Q3. घटना के बाद पुलिस की क्या कार्रवाई रही?

सूचना मिलते ही पुलिस और SSP मौके पर पहुंचे जांच शुरू की और चौकी खोलने की घोषणा