CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में चलेगी शीतलहर, तापमान में आएगी कमी, जानें आपके इलाके का हाल

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में फिलहाल शीतलहर का दौर जारी है। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है।

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 07:33 AM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 07:34 AM IST

CG Weather Update Today/Image Credot: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में फिलहाल शीतलहर का दौर जारी है।
  • पूरे प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
  • छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है।

CG Weather Update Today: रायपुर: छत्तीसगढ़ में फिलहाल शीतलहर का दौर जारी है। पूरे प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है। राजधानी रायपुर में भी सुबह घना कोहरा छा रहा है और रात को शीत गिर रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में और ज्यादा ठंड पड़ने का अनुमान जताया है।

अंबिकापुर रहा सबसे ठंडा

CG Weather Update Today: बात करें तापमान की तो प्रदेश भर में सबसे ज्यादा ठंड अंबिकापुर में पड़ रही है। अंबिकापुर में तापमान 6 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। वहीं पेंड्रा में 8.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। बात करें राजधानी रायपुर की तो रायपुर में 12 डिग्री और नवा रायपुर में 9.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने रायपुर समेत 10 से ज्यादा जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने 16 दिसंबर को प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत कोरिया, बिलासपुर, कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही,बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर और बालोद में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है।

इन्हे भी:-