संविलियन को यादगार बनाने शिक्षाकर्मी  ने लगाए चंदन वृक्ष  | Cg Shiksha Karmi:

संविलियन को यादगार बनाने शिक्षाकर्मी  ने लगाए चंदन वृक्ष 

संविलियन को यादगार बनाने शिक्षाकर्मी  ने लगाए चंदन वृक्ष 

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : July 8, 2018/6:13 am IST

बेमेतरा। संविलियन की घोषणा एवं आदेश के पश्चात शालेय शिक्षाकर्मी संघ छत्तीसगढ़ स्थापक सदस्य रविवार को बेमेतरा पहुंचे हैं।बता दें कि  शालेय शिक्षाकर्मी संघ छत्तीसगढ़ की स्थापना अविभाजित दुर्ग जिले में हुई थी। जिसके संस्थापक सदस्यों में वीरेंद्र दुबे धर्मेश शर्मा चंद्रशेखर तिवारी एवं सत्येंद्र सिंह आज  बेमेतरा पहुंचे हैं। इन सभी ने अपने दिवंगत साथियों को याद करते हुए वृक्षारोपण किया। साथ ही संकल्प लिया है की हमारे दिवंगत साथियों की अनुकंपा नियुक्ति, वेतन विसंगति एवं 8 वर्ष से कम शिक्षकों के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे, साथ ही कुछ कमियां रह जाती हैं उसे भी दूर करने का लगातार प्रयास करेंगे.

 ये भी पढ़ें –मुंबई में बारिश का कहर,विभाग ने किया हाई अलर्ट जारी

  ज्ञात हो कि शालेय शिक्षाकर्मी संघ छत्तीसगढ़ की स्थापना संविदा शिक्षक संघ के रूप में हुई थी,  छत्तीसगढ़ विभाजन के बाद जब शिक्षाकर्मी प्रथा को  समाप्त कर संविदा प्रथा का आरंभ किया गया था, 10 महीनों के बाद संविदा को समाप्त करके शिक्षकों को घर पर बैठा दिया जाता था तथा10 महीने तक उन्हें वेतन नहीं मिलता था इसलिए संविदा से शिक्षाकर्मी बनने के लिए इस संगठन को स्थापना 1 नवम्बर 2002 को शांति विहार कालोनी बेमेतरा में जिस घर से की गई थी  आज उसी घर के सामने की प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक सदस्यों ने मिलकर चंदन संविलियन वृक्ष लगाया.

 ये भी पढ़ें –दंतैल हाथियों को सुधारने वन विभाग लाएगा प्रशिक्षित हाथी

  इस कार्यक्रम में शालेय शिक्षाकर्मी संघ छत्तीसगढ़ वीरेंद्र दुबे प्रदेश अध्यक्ष, धर्मेश शर्मा प्रांतीय महासचिव, चंद्रशेखर तिवारी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष दुर्ग , सत्येंद्र सिंह उप प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष बेमेतरा, घनश्याम पटेल प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य , दिनेश शर्मा , मीनाक्षी शर्मा,सपना तिवारी मिल कर वृक्ष लगाए। 

 

 वेब डेस्क IBC24