छत्तीसगढ़ में शिक्षाकर्मी आर-पार की लड़ाई के मूड में, 24 अप्रैल को महाबैठक में तय होगी रणनीति

छत्तीसगढ़ में शिक्षाकर्मी आर-पार की लड़ाई के मूड में, 24 अप्रैल को महाबैठक में तय होगी रणनीति

छत्तीसगढ़ में शिक्षाकर्मी आर-पार की लड़ाई के मूड में, 24 अप्रैल को महाबैठक में तय होगी रणनीति
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: April 21, 2018 7:41 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मी संविलियन के मुद्दे पर सरकार से आर पार की लड़ाई के मूड में हैं। शिक्षाकर्मियों में सरकार के रवैए और हाईपवार कमेटी के कार्यकाल को बढ़ाने को लेकर नारजगी है। वे एक बार बड़े आंदोलन की तैयारी में है। इसी सिलसिले में रणनीति तय करने शिक्षाकर्मियों की 24 अप्रैल को बड़ी बैठक बुलाई गई है। जिसमें आगे की योजना तैयार की जाएगी।

ये भी पढ़ें- भूपेश पर रमन का नहले पर दहला, कहा- आपसे सहमत, विकास की चिड़िया कर्नाटक से चोरी

 ⁠

ये भी पढ़ें- मासूम के दुष्कर्म के आरोपी की कोर्ट परिसर में जमकर पिटाई, दो दिन की पुलिस रिमांड

छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मी संविलियन की लंबे समय से मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर शिक्षाकर्मियों ने हाल ही में बड़ा आंदोलन किया था, लेकिन उन्हें सरकार के दबाव में आंदोलन वापस लेना पड़ा था, हालांकि आंदोलन वापस लेने के वजह को छात्र हित बताया गया था। इसके बाद सरकार हाईपवार कमेटी का गठन किया था। जिससे तीन माह के अंदर रिपोर्ट मांगी गई थी, लेकिन कमेटी अभी तक किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पाई है। जिसकी वजह से उसका कार्यकाल दो बार एक-एक माह के लिए बढ़ाया जा चुका है। इस बीच एक और कमेटी को राजस्थान भेजा गया है। इस कमेटी को राजस्थान में शिक्षकों की स्थिति, वेतन भत्ते सहित अन्य मुद्दों पर अध्ययन के लिए भेजा गया था। लेकिन सरकार के कमेटी गठन और निर्णय नहीं लेने को लेकर शिक्षाकर्मी मोर्चे में नाराजगी है। उनका मानना है कि सरकार जानबूझकर फैसला नहीं ले रही है और इसे लटकाया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें- बच्चियों से दुष्कर्म के आरोपियों को होगी फांसी, केंद्रीय कैबिनेट में प्रस्ताव पास

छत्तीसगढ़ में इस बरस विधानसभा के चुनाव भी होने हैं। प्रदेश में करीब पौने दो लाख शिक्षाकर्मी है। यह सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस दोनों के लिए बड़ा मुद्दा है। कांग्रेस ने शिक्षाकर्मियों की मांगों को जायज बताते हुए उनका समर्थन किया है। ऐसे में शिक्षाकर्मियों के संविलियन का मसला एक बार गरमा सकता है। उनकी नाराजगी सरकार पर भारी पड़ सकती है। लिहाजा सरकार पर दबाव बनाने के लिए फिर से आंदोलन की राह पकड़ने का मन बना रही है।

ये भी पढ़ें- जोगी के गढ़ में गरजे भूपेश, कहा-जोगी और मोदी दोनों भाषण में माहिर

मोर्चा के प्रांतीय संचालक वीरेंद्र दुबे ने बताया कि संविलियन के लिए बड़ी लड़ाई लड़ने वाले मोर्चा ने वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखकर तथा सरकार द्वारा लगातार कमेटी के कार्यकाल में वृद्धि करते रहने के मद्देनजर 24 अप्रैल को एक अहम बैठक करने का निर्णय लिया है, जिसमे मोर्चा के समस्त संचालक संजय शर्मा, केदार जैन, विकास राजपूत, चन्द्रदेवराय उपस्थित रहेंगे। शिक्षक पंचायत ननि मोर्चा के प्रांतीय उप संचालक जितेंद्र शर्मा ने जानकारों दी कि 24 अप्रैल को 11 बजे  रायपुर राजधानी कलेक्टर गार्डन  में महाबैठक आहूत किया गया है। जिसमें कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में