शिक्षाकर्मियों के वेतन भत्ते के लिए 17 सौ करोड़ का अनुपूरक बजट, साढ़े 3 से 5 हजार तक बढ़ेगी सैलेरी

शिक्षाकर्मियों के वेतन भत्ते के लिए 17 सौ करोड़ का अनुपूरक बजट, साढ़े 3 से 5 हजार तक बढ़ेगी सैलेरी

शिक्षाकर्मियों के वेतन भत्ते के लिए 17 सौ करोड़ का अनुपूरक बजट, साढ़े 3 से 5 हजार तक बढ़ेगी सैलेरी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: June 11, 2018 10:57 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुखिया डॉ रमन सिंह की शिक्षाकर्मियों की संविलियन की घोषणा के बाद अब उनके वेतन भत्तों और पदनाम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। जानकारों का कहना है कि राज्य सरकार ने घोषणा से पहले अपना होमवर्क पूरा कर लिया है और शिक्षाकर्मियों के संविलियन का खाका तैयार कर लिया है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद विधानसभा के आगामी मानसून सत्र में वेतन-भत्तों के लिए अनुपूरक बजट पेश किया जा सकता है। इसमें करीब 17 सौ करोड़ का भार पड़ने की संभावना है।

मध्यप्रदेश और राजस्थान मॉडल के अध्ययन के बाद छत्तीसगढ़ में शिक्षाकर्मियों के संविलियन का रास्ता साफ हो चुका है। राज्य सरकार शिक्षाकर्मियों का पदनाम भी बदल सकती है। बताया जा रहा है कि संविलियन के बाद वर्ग 1 वाले व्याख्याता, वर्ग 2 उच्च श्रेणी शिक्षक तथा वर्ग 3 वाले सहायक शिक्षक कहलाएंगे। उनके वेतन में 20-25 फीसदी की बढ़ोत्तरी की संभावना है। नए वेतनमान के प्रारूप को जल्द ही कैबिनेट में रखा जाएगा। उन्हें वेतन, महंगाई भत्ता व शासकीय सेवकों के समान अन्य सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : सिंगापुर पहुंचे ट्रंप और किम, सिर्फ सुरक्षा पर खर्च होंगे 50 करोड़

जानकारों का कहना है कि 2 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र में इसके लिए अनुपूरक बजट पेश किया जा सकता है। अनुमान के मुताबिक शिक्षाकर्मियों के वेतन में साढ़े तीन हजार से पांच हजार तक का इजाफा हो सकता है। कहा जा रहा है कि वेतन निर्धारण वरिष्ठता के आधार पर तय हो सकता है। जैसे की खबरें आ रही है कि 8 साल से अधिक सेवाएं दे चुके शिक्षाकर्मियों को ही इसका लाभ मिलेगा।

उधर, शिक्षाकर्मियों ने संविलियन के फैसले के लिए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का आभार जताया है। मोर्चा के सरगुजा जिला संचालक यादवेन्द्र दुबे ने मुख्यमंत्री से वेतनमान निर्धारण से पूर्व क्रमोन्नत वेतमान देकर वेतनविसंगति दूर करने, समस्त शिक्षकसाथियों का पूर्ण संविलियन, वरिष्ठता को सुरक्षित रखने का आग्रह किया है। इस संविलियन की यात्रा में संघर्षशील साथियों को भी याद कर कृतज्ञता ज्ञापित किया गया।

यह भी पढ़ें :  जोगी कांग्रेस का सीएम हाउस घेराव, पुलिस से धक्का-मुक्की

आभार ज्ञापित करने वालों में भूपेश तिवारी, नसीम अली अंसारी, विजय साहू, फरिश्ता राजवाड़े, देवेंद्र पांडेय,मनोज साहू, सुनील दत्त तिवारी, गौतम शर्मा, सुरेंद्र राजवाड़े, भगवान ठाकुर, अजीत गुप्ता, राकेश गौतम, मनोज जायसवाल, अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल, अभय वर्मा, सुरेंद्र सिंह करियाम, देवसाय सिंह टेकाम, कृष्णबिहारी सिंह, हरेकृष्ण उपाध्याय, महेश जायसवाल, अरुणा सिंह,नीरजा रजक, रजनी बरेठ,राहुल पांडेय, भागीरथी साहू, सुशील ठाकुर, मुन्ना सोनी, दिलीप शर्मा, महेश पैकरा, ओंकार सिंह, ओमप्रकाश राजवाड़े, मो रज्जाक, पुष्पराज पांडेय, अजय यादव, रजनीश तिवारी, उर्वशी सिंह, विनय चौरसिया, संजय साहू, योगेश साहू, शिवप्रताप सिंह, अमित सिंह, कुंती तिर्की, सीमा दुबे, उमा साहू, कमला कुशवाहा, रानू तिवारी, संध्या पांडेय, हरिनारायण साहू, शिवलाल कुर्रे, बिलासो भगत, कमला देवी, वंशगोपाल सिंह, बिजेंद्र सिंह, नरेंद्र शुक्ल, उपेंद्र पैकरा, रामशरण सिंह, सुनीता तिग्गा, जयश्री तिर्की, ममता तिवारी, रागिनी दुबे, पूजा सिन्हा, चन्द्रवती भास्कर, रामशिरोमणि साहू, सहदेव राम, संजीव मिश्र,कार्तिक यादव, मनोज यादव, समरजीत रवि, अंकित कोसरिया और राजेश चौधरी शामिल थे।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में