संविलियन के लिए शिक्षाकर्मियों ने मोदी से मुलाकात के लिए समय मांगा
संविलियन के लिए शिक्षाकर्मियों ने मोदी से मुलाकात के लिए समय मांगा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मी संघ ने संविलियन की मांग के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने का समय मांगा है। संघ ने पीएमओ को चिट्ठी लिखकर पीएम के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान मुलाकात के लिए समय देने का आग्रह किया है। मोदी 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बीजापुर के एक दिन के दौरे पर आ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के करीब पौने दो लाख शिक्षाकर्मी लंबे समय से संविलियन की मांग कर रहे हैं। पिछले दिनों शिक्षक मोर्चा ने आंदोलन किया था, लेकिन बाद में छात्र हित का ध्यान में रखते वे काम पर लौट गए थे। सरकार ने उनकी मांगों के संबंध में फैसले के लिए कमेटी का गठन किया था, लेकिन अभी तक कमेटी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। शिक्षक संघ के प्रांतीय उप संचालक धर्मेश शर्मा ने कहा कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है। संविलियन के मुद्दे पर चर्चा करने हेतु मोर्चा ने प्रधानमंत्री से मिलने हेतु प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली को पत्र लिख कर समय मांगा गया है.
ये भी पढ़े – यूपीएससी 2015 टॉपर टीना डाबी और रनर-अप अतहर ने पहलगाम में की शादी
प्रान्तीय उपसंचालक जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि मोर्चा,शिक्षाकर्मी के हितों की रक्षा के लिए संकल्पित है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के गलत नीतियों के विरोधी माने जाते हैं। प्रदेश के सारे शिक्षाकर्मी प्रधानमंत्री से निवेदन करते हैं, कि शिक्षा और शिक्षक जैसे मानव विकास के महत्वपूर्ण अंग की उपेक्षा और दुर्दशा से बचायें, शिक्षक और शिक्षाकर्मी के दोहरे मापदंड से मुक्ति दिलायें।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



