अभिभावकों ने लगाया आरोप, प्रैक्टिकल में नंबर नहीं मिलने से फेल हुए छात्र

अभिभावकों ने लगाया आरोप, प्रैक्टिकल में नंबर नहीं मिलने से फेल हुए छात्र

  •  
  • Publish Date - May 16, 2019 / 11:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

भोपाल। राजधानी के ईदगाह स्थित गुरुनानक पब्लिक स्कूल के दसवीं के करीब दर्जनभर छात्रों को प्रैक्टिकल में नंबर ही नहीं मिले, इससे नाराज छात्रों के अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जाकर आपत्ति दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें: गोडसे पर साध्वी के बयान से बीजेपी ने झाड़ा पल्ला, कहा- सार्वजनिक माफी मांगें, कमलनाथ 

अभिभावकों ने जिला शिक्षाधिकारी धर्मेंद्र शर्मा को बताया कि प्रैक्टिकल के नंबर नहीं मिलने से कुछ छात्र फेल हो गए हैं। जबकि थ्योरी में उनके अच्छे नंबर हैं। डीईओ ने इस संबंध में स्कूल से पूछताछ की तो स्कूल की ओर से फिलहाल अब तक कोई सटीक जवाब नहीं आया है।

ये भी पढ़ें: प्रत्याशी द्वारा खर्च की गई राशि की जानकारी में जुटा प्रशासन, एक उम्मीदवार को 

हालांकि डीईओ ने मामले को संज्ञान लेते हुए दो प्राचार्यों की जांच समिति गठित कर जांच के निर्देश जारी किए हैं। गौरतलब है कि एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 12वीं में 63.69 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं जबकि 59.15 लड़के पास हुए हैं। 12वीं में कुल 72.37% छात्रों को सफलता मिली है।