छत्तीसगढ़ में कार्यरत 12 आईएएस अफसरों को मिला इंक्रीमेंट आर्डर
छत्तीसगढ़ में कार्यरत 12 आईएएस अफसरों को मिला इंक्रीमेंट आर्डर
राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 12 अफसरों को आज नए साल के आगमन से पहले ही उपहार दे दिया है। जिसके तहत 2009 बैच के 12 आईएएस अफसरों का इंक्रीमेंट आर्डर जारी कर दिया। जिसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान का आदेश जारी किया गया है। जिन आईएएस अफसरों का इंक्रीमेंट आर्डर जारी किया गया है.उन सभी आईएएस को इस शर्त के साथ प्रमोट किया गया है कि वे पदग्रहण करने से पहले मिड कैरियर ट्रेनिंग फेज-III प्रोग्राम में शामिल होंगे। हालांकि इनमे से सिर्फ समीर विश्नोई एक मात्र ऐसे अफसर हैं जिन्होंने इंक्रीमेंट से पहले ही ट्रेनिंग ले ली है। जबकि बाकी 11 आईएएस अफसरों को ट्रेनिंग पर जाना होगा। जिन अधिकारियों को इंक्रीमेंट मिला है वो निम्न है –
प्रियंका शुक्ला, जशपुर कलेक्टर
किरण कौशल, सरगुजा कलेक्टर
अय्याज तंबोली, बीजापुर कलेक्टर
अवनीश शरण, कलेक्टर बलरामपुर
सौरभ कुमार, कलेक्टर दंतेवाड़ास
समीर विश्नोई, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
सुनील कुमार, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम
कुमार लाल चौहान, आयुक्त, भिलाई नगर निगम आयुक्त
विपिन मांझी, सचिव लोक आयोग
डोमन सिंह, संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण
केडी कुंजाम, अपर कलेक्टर बिलासपुर
अनुराग पांडेय, जिला पंचायत सीईओ, सरगुजा


Facebook


