स्पीक ऑफ एशिया कंपनी का छग प्रमुख गिरफ्तार..
स्पीक ऑफ एशिया कंपनी का छग प्रमुख गिरफ्तार..
कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का लालच देकर छत्तीसगढ़ से करीब 150 करोड़ वसूलने वाली कंपनी ऑन लाईन स्पीक एशिया कम्पनी के छत्तीसगढ़ प्रमुख गोल चौक डीडी नगर निवासी आशीष झा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।विशेष अपराध अनुसंधान सेल इस मामले की जांच कर रही थी ।

Facebook



