छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने मुख्य सूचना आयुक्त एमके राउत को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने मुख्य सूचना आयुक्त एमके राउत को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामदास टंडन ने आज सुबह नए मुख्य सूचना आयुक्त एमके राउत को एक सादे समारोह के दौरान पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा0 रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, चीफ सिकरेट्री विवेक ढांड, प्रिंसिपल सिकरेट्री अमन सिंह समेत राज्य के सीनियर अफसर मौजूद थे।
राज्यपाल श्री @BDTandon ने आज श्री एम. के. राउत को राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) की शपथ दिलाई।इस अवसर पर मुख्यमंत्री @DrRamanSingh, विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, मंत्रिमंडल के सदस्य सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे pic.twitter.com/WCvUDXG4MZ
— DPR Chhattisgarh (@DPRChhattisgarh) December 13, 2017
ये भी पढ़े — एमके राउत बने छत्तीसगढ़ नए मुख्य सूचना आयुक्त
ज्ञात हो की रिटायरआईएएस एमके राउत 84 बैच कैडर से हैं.छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें 10 दिसंबर को रिटारमेंट के बाद मुख्य सूचना आयुक्त बनाया है।

Facebook



