छत्तीसगढ़ में सितंबर माह से शुरू होने वाली है घरेलू विमान सेवा

छत्तीसगढ़ में सितंबर माह से शुरू होने वाली है घरेलू विमान सेवा

छत्तीसगढ़ में सितंबर माह से शुरू होने वाली है घरेलू विमान सेवा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: July 19, 2017 10:00 am IST

छत्तीसगढ़ में सितंबर महीने से घरेलू विमान सेवा शुरू होने वाली है. इसकी तैयारियों के लिए प्रदेश के मुख्य शहरों में स्थित हवाई पट्टियों के विस्तार और सुरक्षा मानकों के लिहाज से नए टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है. अंबिकापुर की दरिमा हवाई पट्टी लगभग तैयार है. कुछ कमियों को दूर करने के निर्देश देने के कुछ महीनों बाद बुधवार को ब्यूरो आफ सिविल एवियेशन और एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के सदस्यों ने दरिमा हवाई पट्टी का जायजा लिया. एक महीने से भीतर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश देने के साथ ही टीम ने ये कहा कि घरेलू विमान सेवा समय पर शुरू हो जाएगी. घरेलू विमान सेवा शुरू हो जाने से अंबिकापुर के लोगों का काफी फायदा मिलने वाला है. एक तो यहां के लोग समय पर रायपुर हवाई हड्डे की नियमित फ्लाइट ले सकेंगे बल्कि व्यापारियों के लिए ये काफी किफायदी और फायदेमंद साबित होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से भी ये महत्वपूर्ण होगा.


लेखक के बारे में