छत्तीसगढ़ के शिक्षकों ने कहा- अब हमारा भी संविलियन करें रमन

छत्तीसगढ़ के शिक्षकों ने कहा- अब हमारा भी संविलियन करें रमन

छत्तीसगढ़ के शिक्षकों ने कहा- अब हमारा भी संविलियन करें रमन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: January 21, 2018 12:32 pm IST

मध्यप्रदेश में शिक्षकों के संविलियन की मांग पूरी होते ही छत्तीसगढ़ सरकार पर शिक्षकों के संविलियन करने का दबाव बढ़ने लगा है. छत्तीसगढ़ शिक्षाकर्मी संघ के मीडिया प्रभारी विवेक दुबे से इस सिलसिले में IBC24 की वेब टीम से खास बातचीत हुई जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री रमन सिंह से 1 लाख 80 हजार शिक्षाकर्मियों का नियमित शिक्षकों के समान वेतनमान और सेवाशर्तों के साथ संविलियन करने की मांग की है. 

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में शिक्षकों का आंदोलन रंग लाया, शिवराज ने संविलियन की मांग मानी

     

 ⁠

शिक्षाकर्मियों ने छत्तीसगढ़ में पिछले साल नवंबर-दिसंबर माह में संविलियन के साथ अपनी कई मांगों को लेकर रमन सरकार के खिलाफ लगातार 15 दिनों से ज्यादा उग्र प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में प्रदेश की शिक्षा व्वस्था पूरी तरह चरमा गई थी. 

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- कांग्रेस के लिए सकारात्मक तो बीजेपी को सावधान करने वाला रहा निकाय चुनाव

     

प्रदेश के हर कोने से शिक्षक राजधानी में जुटने लगे थे और सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई में उतारू हो गए थे लेकिन सरकार की सख्ती के आगे शिक्षकों ने अपनी हड़ताल बिना शर्त वापस ले ली थी. लेकिन मध्यप्रदेश में शिक्षकों की संलियन की खबर ने छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मियों में एक नई जान फूंक दी है. चुनाव पास है ऐसे में रमन सरकार को इन्हें नजर अंदाज करना एक बड़ी भूल भी साबित हो सकती है. क्योंकि कांग्रेस पहले ही संसदीय सचिव के मुद्दे पर प्रदेश सरकार के खिलाफ कुंडली जमाये बैठी है .   

    

ये भी पढ़ेें- दिल्ली के बाद अब छग के संसदीय सचिवों की बारी,सदस्यता रद्द करने की मांग

आपको बतादें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अध्यापकों को सौगात देते हुए शिक्षकों के संविलियन की सारे मांगे पूरी कर दी है. मध्यप्रदेश में आज से शिक्षकों को नियमित शिक्षकों के समान सारी सेवाएं मिलने का आश्वासन दिया गया है. 

 

अभिषेक मिश्रा, वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में