छत्तीसगढ़ः धान संग्रहण केंद्र के चौकीदार को हाथी ने कुचलकर मार डाला
छत्तीसगढ़ः धान संग्रहण केंद्र के चौकीदार को हाथी ने कुचलकर मार डाला
गरियाबंद (छत्तीसगढ़), तीन मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में हाथी ने सरकारी धान संग्रहण केंद्र के चौकीदार को कुचलकर मार डाला है।
गरियाबंद जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंडेल गांव के धान संग्रहण केंद्र में तैनात चौकीदार ज्ञानचंद को जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला है।
उन्होंने बताया कि कुंडेल के धान संग्रहण केंद्र में मंगलवार रात में 14 लोग सोए हुए थे। खाने की तलाश में एक जंगली हाथी वहां पहुंचा जिसे देख ग्रामीण भागने लगे। इसी दौरान हाथी ने ज्ञानचंद को पकड़ लिया और उसे कुचलकर मार डाला।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी पर वन विभाग और पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि मृत चौकीदार के परिजनों को 25 हजार रूपए की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई है।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों को सतर्क किया गया है।
भाषा सं संजीव पवनेश
पवनेश

Facebook



