छत्तीसगढ़ की सरोज पांडेय चुनेंगी गुजरात का मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़ की सरोज पांडेय चुनेंगी गुजरात का मुख्यमंत्री
गुजरात में जीत की पताका लहराने के बाद भाजपा ने मुख्यमंत्री का चेहरा तय करने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय को सौंपी है। सरोज वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ इस कवायद को अंजाम देंगी। ये तीसरा मौका है, जब सरोज पांडेय मुख्यमंत्री का नाम तय करने में भूमिका निभा रही है।
गुजरात और हिमाचल में मंथन शुरू कौन बनेगा मुख्यमंत्री ?
गुजरात में छठी बार जीत का परचम लहराते हुए भाजपा ने सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश के मुखिया का चेहरा तय करने के लिए बीजेपी संसदीय बोर्ड ने राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय और वित्त मंत्री अरुण जेटली को पर्यवेक्षक बनाते हुए जिम्मेदारी सौंप दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में ये फैसला लिया गया। दोनों गुजरात में विधायक दल की बैठक लेंगे और नए मुख्यमंत्री का नाम तय करेंगे।
पहाड़ पर खिला कमल, लेकिन हारे धूमल
इससे पहले भी गुजरात में विजय रुपाणी का नाम तय किए जाने और उत्तराखंड में मुख्यमंत्री चुने जाने की जिम्मेदारी सरोज पांडेय निभा चुकी हैं। हालांकि विजय रुपाणी गुजरात के मौजूदा मुख्यमंत्री हैं, और उन्होंने इस चुनाव में जीत भी हासिल की है। वहीं इस बार बीजेपी ने 99 सीटें हासिल की हैं, जो 2012 के मुकाबले 16 कम है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा, कि सत्ता के सिंहासन पर किसकी ताजपोशी होती है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



