Lok Sabha Chunav 2024
Lok Sabha Chunav 2024 : नई दिल्ली। लोसकभा चुनाव काफी नजदीक आता जा रहा है। सभी दल जोरशोर से चुनावी तैयारियों में जुटे हुए है। इस बीच, आज चुनाव आयोग चुनावी तारीखों का ऐलान भी कर दिया और साथ ही आज से देशभर में आचार संहिता लागू कर दी गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी पत्रकारों के शानदार जवाब दिए। इस बीच, राजीव कुमार का शायराना अंदाज दिखाई दिया।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, 26 अप्रैल को दूसरा चरण, 7 मई को तीसरा चरण, 13 मई को चौथा चरण, 20 मई को पांचवां चरण, 25 मई को छठा चरण और 1 जून को सातवें चरण की वोटिंग होगी। मतगणना चार जून को होगी।
अपनी स्पीच के आखिरी हिस्से में सीईसी राजीव कुमार ने ईवीएम पर भी बात की। जो लोग ईवीएम में खामी निकालते हैं, उन पर कटाक्ष करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कुछ लाइनें सुनाई। राजीव कुमार ने बताया कि ये लाइनें उन्होंने खुद से लिखी हैं।
अधूरी हसरतों का इल्जाम हर बार हम पर लगाना ठीक नहीं,
वफा खुद से नहीं होती खता ईवीएम की कहते हो।।
CEC राजीव कुमार ने रहीम के उस दोहे का जिक्र किया था, जिसमें उन्होंने प्रेम के धागे को बचाकर रखने की बात कही है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि मुंह से जो भी निकलता है, वो डिजिटल तौर पर हमेशा के लिए रिकॉर्ड हो जाता है और बार-बार चलता रहता है। तो कृपया खराब शब्दों की गंदी डिजिटल यादें बनाने से बचें क्योंकि एक बार जब लड़ाई-झगड़ा होता है, तो प्रेम का धागा टूट जाता है. और जब यह टूट जाता है, तो बड़ी मुश्किल होती है। इसके बाद उन्होंने रहीम का दोहा सुनाया…
रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो छिटकाय,
टूटे से फिर न मिले, मिले गाँठ परिजाय।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि ऐसी गांठ हमें क्यों बांधनी है, थोड़ा प्यार और मोहब्ब्त के साथ कैंपेनिंग करें।