मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरुकता वाहन को किया रवाना

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरुकता वाहन को किया रवाना

  •  
  • Publish Date - April 14, 2019 / 01:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने शनिवार को मुंगेली जिले के ग्राम चातरखार स्थित शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ये भी पढ़ें:डॉ रमन सिंह के कहने पर CM भूपेश बघेल ने ट्विटर पर बदला नाम, लिखा- ‘छोटा आदमी 

बता दें कि छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग मतदाताओं को जागरुक करने लिए कई तरह के अलग-अलग प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में मतदाता जागरूकता वाहन के माध्यम से 18 अप्रैल तक मुंगेली विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा निर्वाचन में जहां सबसे कम मतदान हुआ है, ऐसे मतदान केंद्रों में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:दिग्विजय सिंह को आई भगवान राम की याद, मंदिर के लिए दान किया जमीन

जागरूकता वाहन में साउंड सिस्टम, पोस्टर बैनर, पाम्पलेट, ईवीएम व वीवीपैट के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। गौरतलब है कि लोकतंत्र के पर्व की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में भी पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान हो चुका है, वहीं अगले चरण के लिए 18 अप्रैल को मतदान किया जाएगा।