मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को ‘भारत रत्न’ मिलने पर दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को ‘भारत रत्न’ मिलने पर दी शुभकामनाएं
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को ‘भारत रत्न’ अलंकरण से सम्मानित किए जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। सीएम बघेल ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति जी को सम्मानित किया जाना गर्व की बात है। उन्होंने कई दशकों तक अलग-अलग भूमिकाओं में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश की सेवा की।
ये भी पढ़ें: भारी बारिश के कारण कई ट्रेनें रद्द, देखें शेड्यूल
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश सेवा के लिए अथक परिश्रम किया, जो उन्हें भारत का एक महान रत्न बनाता है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरूवार शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित अलंकरण समारोह में प्रणब मुखर्जी, नानाजी देशमुख और डॉ. भूपेन्द्र कुमार हजारिका को ‘भारत रत्न’ अलंकरण प्रदान किया।
ये भी पढ़ें: सीएम करेंगे सावन मेला का शुभारंभ, 9 अगस्त से शुरु हो रहा है दस दिवसीय मेला
बता दें कि भारत रत्न के तौर पर उससे सम्मानित होने वाली हस्ती को एक ताम्र पदक दिया जाता है। पीपल के पत्ते के आकार के ताम्र पदक पर प्लेटिनम का चमकता सूर्य बना होता है जिसके नीचे चांदी से ‘भारत रत्न’ लिखा रहता है। 83 साल के प्रणब मुखर्जी यह सम्मान पाने वाले पांचवें ऐसे शख्स हैं, जो देश के राष्ट्रपति भी रह चुके हैं। उनसे पहले डॉ. एस. राधाकृष्णन, राजेंद्र प्रसाद, जाकिर हुसैन और वीवी गिरी भी भारत रत्न से सम्मानित हो चुके हैं।

Facebook



