मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने किया जगार 2018 का शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने किया जगार 2018 का शुभारंभ
रायपुर- छत्तीसगढ़ के हस्त शिल्प को बढ़ावा देने के लिए प्रति वर्ष लगने वाले मेले जागर का मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज पंडरी स्थित छत्तीसगढ़ हाट परिसर में दस दिवसीय जगार 2018 का शुभारंभ किया। आपको बता दें कि यह अखिल भारतीय हस्तशिल्प एवं हाथ करघा वस्त्रों की भव्य प्रदर्शनी सात फरवरी तक प्रतिदिन पूर्वान्ह 11 बजे से रात्रि नौ बजे तक आम जनता के लिए खुली रहेगी।
ये भी पढ़े – चचेरे भाई ने किया 8 माह की बच्ची का यौन शोषण
आज प्रारम्भ हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने की। ग्रामोद्योग मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू और छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री दीपक ताराचंद साहू, बोर्ड के संचालक मंडल की सदस्य श्रीमती मीणा लहरे विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित थीं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पांच शिल्पियों को उनकी उत्कृष्ट कलाकृतियों के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया।
web team IBC24

Facebook



