‘कौशल्या के राम’ रामलीला के आयोजन में पहुंचे मुख्यमंत्री, कहा जहां से गुजरे राम वहां बनाएंगे पर्यटन स्थल

'कौशल्या के राम' रामलीला के आयोजन में पहुंचे मुख्यमंत्री, कहा जहां से गुजरे राम वहां बनाएंगे पर्यटन स्थल

  •  
  • Publish Date - October 4, 2019 / 02:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

रायपुर। रायपुर के शहीद स्मारक भवन में ‘कौशल्या के राम’ रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। राम की माता कौशल्या का मायका होने के कारण रामलीला को कौशल्या के राम नाम दिया गया है। इस दौरान रामलीला के आयोजन में सीएम भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि यहां माता कौशल्या का मायका है, यहां लवकुश का जन्म हुआ, राम ने वनवास के 12 साल छत्तीसगढ़ में गुजारे हैं।

ये भी पढ़ें — नक्सल क्षेत्र में ड्यूटी ज्वाइन न करने पर एक उपनिरीक्षक निलंबित, एक…

इसके साथ ही सीएम ने कहा छत्तीसगढ़ ऋषि, मुनियों की पवित्र भूमि रही है। अटकन भटकन दही चटाका ये गीत बच्चा बच्चा गाता है। इसमें ही रामायण समाहित है, मन्नूलाल की किताब में इस गीत का उल्लेख है। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि छत्तीसगढ़ में श्रीराम जहां जहां से गुजरे थे, उन जगहों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें — गली मुहल्लों में शुरू हुई निकाय चुनाव की चर्चा, पार्टी के बहाने अपन…

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/brDcUIUCT4c” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>