नक्सल क्षेत्र में ड्यूटी ज्वाइन न करने पर एक उपनिरीक्षक निलंबित, एक निरीक्षक को भेजा गया नोटिस | A sub-inspector suspended for not joining duty in Naxal area, notice sent to an inspector

नक्सल क्षेत्र में ड्यूटी ज्वाइन न करने पर एक उपनिरीक्षक निलंबित, एक निरीक्षक को भेजा गया नोटिस

नक्सल क्षेत्र में ड्यूटी ज्वाइन न करने पर एक उपनिरीक्षक निलंबित, एक निरीक्षक को भेजा गया नोटिस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : October 4, 2019/1:35 pm IST

रायपुर। पुलिस विभाग ने एक उप​ निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उप निरीक्षक के नौकरी ज्वाइन नहीं करने पर की गई है। उपनिरीक्षक ने प्रमोशन के बाद नक्सल इलाके सुकमा में ड्यूटी ज्वाइन नहीं किया जिसके बाद विभाग ने निलंबित कर दिया है। उपनिरीक्षक का प्रमोशन 3 साल पहले हुआ था, जिसे जशपुर से सुकमा भेजा गया था।

ये भी पढ़ें — जेल से बाहर आते ही अमित जोगी बोले- मेरे पिता ने मुझे हमेशा घायल शेर के रूप में सम्बोधित किया, जान…

वहीं एक इंस्पेक्टर ने भी नक्सल इलाके नारायणपुर में ज्वाइनिंग नहीं दी, ट्रांसफर आदेश के 57 दिन बाद भी ज्वाइनिंग नहीं दी, जिसके बाद विभाग ने इंस्पेक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पुलिस विभाग ने दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई तो की है, लेकिन इससे यह साफ हो गया है कि नक्सल प्रभावित इलाके में जाने के लिए किस प्रकार से पुलिस कर्मियों में भी एक डर का माहौल है।

ये भी पढ़ें — मंत्री गोविंद सिंह और पीसी शर्मा की मौजूदगी में आपस में भिड़े कांग्…