मुख्यमंत्री इस जिले में करेंगे आवास मिशन का शुभारंभ, प्रदेश के सभी शहरों में बनेंगे 5 लाख आवास

मुख्यमंत्री इस जिले में करेंगे आवास मिशन का शुभारंभ, प्रदेश के सभी शहरों में बनेंगे 5 लाख आवास

  •  
  • Publish Date - September 11, 2019 / 02:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ बुधवार को झाबुआ से प्रदेश के शहरी आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराने की अति-महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री आवास मिशन का शुभारंभ करेंगे। अब मलिन बस्तियों में रहने वाले आवासहीन भी मकान मालिक बनेंगे।

ये भी पढ़ें: राजधानी का थाना बारिश से हुआ लबालब, अपराधियों को छोड़ पुलिस ने निकाला जमा 

बता दे कि प्रदेश सरकार के इस मिशन में 5 लाख आवास बनाएं जाएंगे। कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह भी शामिल होंगे। प्रदेश सरकार का इस योजना का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश के सभी शहरों में गरीबों को आवासीय भूमि का पट्टा एवं पक्का आवास उपलब्ध कराना है।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में बारिश से फिलहाल राहत के आसार नहीं, पुल पर 

मिशन में 15 सितम्बर से प्रारंभिक सूची का प्रकाशन, परीक्षण एवं दावे-आपत्तियों का निराकरण करके 30 अक्टूबर तक अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। साथ ही आगामी 5 नवम्बर से 20 दिसम्बर तक पट्टों का वितरण किया जाएगा।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/4s9Rta8K35I” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>