भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट में युवक के बैग से मिला 2.5 किलो सोना

भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट में युवक के बैग से मिला 2.5 किलो सोना

भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट में युवक के बैग से मिला 2.5 किलो सोना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: January 24, 2018 7:05 am IST

भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट में चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ ने दो युवकों से ढाई किलो सोना बरामद किया है. युवकों ने सोना बैग में रखा था, सीआईएसएफ ने  दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

    

 

ये भी पढ़ें- महू में ‘पद्मावत’ के विरोध में फूंटा गुस्सा, AB रोड पर प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव

    

इस बीच सूचना मिलते ही आयकर विभाग की टीम भी मौक में पहुंचकर युवक से सवाल-जवाब कर रही है. युवक जेट एयरवेज की फ्लाइट से मुंबई से भोपाल पहुंचा था. 

ये भी पढ़ें- चाईबासा कोषागार मामले में लालू यादव और जगन्नाथ मिश्रा दोषी करार

 

 

    

ये भी पढ़ें- बच्चों में खत्म होगा परीक्षा का डर, नंबर के बदले मिलेगा स्माइली

 

आपको बतादें हाल ही में भोज एयरपोर्ट पर एक युवक के बैग से 20 जिंदा कारतूस बरामद हुआ था. एयरपोर्ट में रूटीन चेकिंग के दौरान यात्री के बैग से कारतूस मिले थे. ज़ब्त किए गए 20 कारतूस रिवाल्वर के थे, इसे 65 साल के हसनेन अहमद बेग के बैग से बरामद किया गया था.

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 


लेखक के बारे में