बिलासपुर में 25 अगस्त को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया करेंगे ज्यूडिशियल अकादमी लोकार्पण
बिलासपुर में 25 अगस्त को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया करेंगे ज्यूडिशियल अकादमी लोकार्पण
बिलासपुर। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा शनिवार को बिलासपुर पहुंचेंगे। वे सुबह 11:00 बजे हाई कोर्ट परिसर स्थित ज्यूडिशियल अकादमी की नई इमारत का लोकार्पण करेंगे।
ये भी पढ़ें –कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक, टिकटार्थियों के नामों पर चर्चा, स्क्रीनिंग कमेटी को भेजे जाएंगे
बता दें कि दीपक मिश्रा का ये पहली बार छत्तीसगढ़ आगमन है। इस दौरान सीजेआई के साथ सभी कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी शामिल होंगे ।ज्ञात हो कि 14 करोड़ से भी अधिक राशि की लागत से निर्मित इस जुडिशियल अकादमी के भवन का निर्माण किया गया है। सीजेआई दीपक मिश्रा पहली बार छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट आ रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद करीब 3:00 बजे रायपुर वापस लौट जाएंगे ।वर्तमान में ज्यूडिशियल अकादमी पुराने हाईकोर्ट भवन में ही चल रही है ।कल के बाद इसका कामकाज हाईकोर्ट परिसर की नई इमारत में ही शुरू हो जायेगा।

ज्ञात हो कि आज सुबह से छत्तीसगढ़ सरकार के जनसंपर्क विभाग ने भारत के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के स्वागत में रायपुर और बिलासपुर मुख्यमार्ग पर होर्डिंग लगा रखी थी लेकिन न्यायिक हलकों में विवाद की स्थिति को देखते हुए उसे हटा दिया गया था।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



