क्लर्क के घर लोकायुक्त ने मारा तीसरी बार छापा !
क्लर्क के घर लोकायुक्त ने मारा तीसरी बार छापा !
शिवपुर। 15 सदस्यी लोकायुक्त टीम ने आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर पूर्व में पदस्थ महिला बाल विकास विभाग में क्लर्क अरविंद जैन के यहां छापामार कार्यवाही कर सभी दस्तावेज और संपत्ति के कागज व सोने चांदी के जेवर कब्जे में कर जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि अरविंद जैन पर पहले भी कई लोकायुक्त की कार्रवाई हुई है जिस पर से आज अरविंद जैन के खिलाफ लोकायुक्त में एफआईआर भी दर्ज हुई है, विभाग द्वारा उनको पहले ही सस्पेंड भी कर दिया गया था, ग्वालियर से आई लोकायुक्त की 15 सदस्य टीम आय से अधिक संपत्ति की जांच कर रही है और अभी तक कार्रवाई के दौरान 22 से 25 लाख तक की गेर संपत्ति है, बाकी सम्पति का ब्यौरा नहीं मिला है लगभग 65 प्रतिशत आय से अधिक संपत्ति पाई जा चुकी है, जांच जारी है इसके आगे भी जांच पूरी होने के बाद खुलासा करने की बात लोकायुक्त टीम ने कही है।
अरविंद जैन काशीपुर से ट्रांसफर हो चुका था लेकिन विभाग में जाकर जॉइन ना करने पर विभाग ने उसे सस्पेंड कर दिया था जब से ही वह सस्पेंड होकर शिवपुर जिले में रह रहे थे और यह तीसरी बार है जब लोकायुक्त ने इस प्रकार की कार्रवाई की है अरविंद जैन के खिलाफ इस बार लोकायुक्त ने उन पर एफआईआर दर्ज कर अपनी कस्टडी में ले लिया है।

Facebook



