रमन ने किया लोकार्पण और भूमिपूजन, रायपुर की जनता को 88 करोड़ रुपए से ज्यादा के कार्यों की सौगात

रमन ने किया लोकार्पण और भूमिपूजन, रायपुर की जनता को 88 करोड़ रुपए से ज्यादा के कार्यों की सौगात

  •  
  • Publish Date - August 26, 2018 / 03:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

रायपुर। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने रविवार शाम राजधानी रायपुर के विभिन्न कामों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। घड़ी चौक को दिए गए नए रूप का सीएम ने लोकार्पण किया।

घड़ी चौक और आजाद चौक का जीर्णोधार और सौंदर्यीकरण करने के अलावा शहर में पेयजल की व्यवस्था दुरस्त करने श्यामनगर जलप्रदाय कार्य का भी लोकार्पण किया गया। कबीर नगर, टैगोर नगर, इंद्रावती कॉलोनी में गार्डन्स का लोकार्पण भी सीएम ने किया।

यह भी पढ़ें : शासन से नहीं मिली मदद तो गांव वालों ने चंदा कर खुद ही बना दिया स्कूल

पेयजल की सुविधा मुहैया कराने नवीन जल शुद्धिकरण संयंत्र का भी भूमिपूजन उन्होंने कियाजलप्रदाय सिस्टम के ऑटोमेशन सिस्टम की शुरूआत भी की गई। रायपुर में कचरा कलेक्शन करने वाली गाड़ियों में ट्रैकिंग सिस्टम लगने के बाद उनकी मॉनिटरिंग के लिए मोबाल एप्लीकेशन का शुभारंभ भी सीएम ने किया।

इस मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए लोग पता लगा सकते हैं कि उनके घर कचरा उठाने वाला वाहन कब पहुंचेगा। सीएम ने रविवार को रायपुर में कुल 88 करोड़ 96 लाख के विकास कार्यों की सौगात जनता को दी।

वेब डेस्क, IBC24