कुशाभाऊ ठाकरे को रेडियो स्टेशन और स्टूडियो की सौगात
कुशाभाऊ ठाकरे को रेडियो स्टेशन और स्टूडियो की सौगात
रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी में रेडियो स्टेशन और स्टूडियो का मुख्यमंत्री रमन सिंह ने लोकार्पण किया. पत्रकारिता विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, आधी रात से बढ़े दाम
HCM @DrRamanSingh‘s agenda highlights for today pic.twitter.com/2yaQUcyjY5
— DPR Chhattisgarh (@DPRChhattisgarh) January 29, 2018
“खुशियों से भरा संसार साथ रहता है, जिनके सर पर बुज़ुर्गों का हाथ रहता है।” शहर में प्रशासन द्वारा बनाई जा रही ‘बापू की कुटिया’ हमारे बुज़ुर्गों को एकाकी जीवन से निकालकर उन्हें समवयस्क साथियों के साथ कुछ पल सुकून के उपलब्ध कराने की कोशिश है। pic.twitter.com/BDrxwi4B1H
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 27, 2018
ये भी पढ़ें- पोर्न स्टार मिया मल्कोवा की फिल्म हुई रिलीज, रामगोपाल वर्मा ने दी ऐसे देखने की सलाह
मुख्यमंत्री @drramansingh ने आज आनंद समाज वाचनालय के नवीनीकृत भवन का लोकार्पण किया। सन् 1908 में स्थापित यह वाचनालय रायपुर की ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है। pic.twitter.com/nZ9lxKSUl8
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 27, 2018
इससे पहले शनिवार और रविवार को सीएम रमन सिंह ने रायपुरियंस को कई सौगात दी है. सीएम रमन सिंह ने बुजुर्गों के लिए ‘बापू की कुटिया’ आनंद समाज वाचनालय के नवीनीकृत भवन का लोकार्पण किया और तात्यापारा में रविवार को सर्व ट्रामा सेंटर का उद्घाटन किया था.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



