लोक सुराज अभियान: भानुप्रताप के सालेहपुर में लगी सीएम की चौपाल, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
लोक सुराज अभियान: भानुप्रताप के सालेहपुर में लगी सीएम की चौपाल, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
सूबे के मुखिया रमन सिंह लोक सुरज अभियान के तहत कांकेर जिले के भानुप्रतपुर के सालेह गांव पहुचे. रावघाट दिल्ली राजहरा रेल लाइन का अवलोकन कर दिसम्बर माह तक प्रथम चरण का काम पूरा होने की बात कही।बरगद के पेड़ के नीचे चौपाल लगा के ग्रामीणों की समस्या सुनी और अधूरे बचे आवेदनों को 7 दिन के अंदर पुरे करने का आदेश जिला प्रशासन को दिया।रमन सिंह के साथ विवेक ढांड और सुबोध सिंह भी माजूद थे।

Facebook



