उपराष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे सीएम रमन सिंह
उपराष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे सीएम रमन सिंह
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सीएम रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और राज्यपाल बीडी टंडन गुरूवार को दिल्ली रवाना हुए । वे उपराष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह में शामिल. होंगे. साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे । छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इस मुद्दे पर ये कहते हुए राष्ट्रपति को घेरा है कि उन्होंने भी मुलाकात के लिए वक्त मांगा लेकिन उन्हें नहीं मिला. जबकि मुख्यमंत्री के मिल गया. कांग्रेस के इस आरोप पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि उन्होंने काफी पहले से राष्ट्रपति से मिलने के लिए समय ले रखा था । मुख्यमंत्री ने बताया कि वे एक नवंबर को राज्योत्सव के शुभारंभ में राष्ट्रपति और समापन में उपराष्ट्रपति को आने का न्यौता देने जा रहे हैं । वहीं दिल्ली में कांग्रेस के प्रदर्शन पर सीएम रमन सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा में तो कुछ बोला नहीं तो अब वो बाहर जा के क्या बोलेंगे.

Facebook



