‘दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना’ के तहत 100 रसोई केंद्रों का सीएम शिवराज ने किया शुभारंभ, लाभार्थियों से किया संवाद

'दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना' के तहत 100 रसोई केंद्रों का सीएम शिवराज ने किया शुभारंभ, लाभार्थियों से किया संवाद

  •  
  • Publish Date - February 26, 2021 / 10:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

भोपाल। CM शिवराज सिंह चौहान ने आज राजधानी स्थित मिंटो हाल में ‘दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना’ के तहत 100 रसोई केंद्रों का शुभारंभ ​किया। इस योजना के दूसरे चरण में नए 100 रसोई केन्द्रों का शुभारंभ किया गया है, उनके साथ इस दौरान मंत्री भूपेन्द्र सिंह और OPS भदौरिया भी मौजूद रहे। खनिज विकास निगम और MSME विभाग ने रसोई योजना के लिए 10-10 लाख की राशि दान की है।

ये भी पढ़ें: अब बिजली ऑफिस में नहीं होगा बिल का भुगतान, ऐसे करना होगा पेमेंट, मिलेगी छूट

बता दें कि ‘दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना’ के शुभारंभ के दौरान सीएम शिवराज सिंह ने इंदौर, उज्जैन, मुरैना, धार और छतरपुर जिले के लाभार्थियों से संवाद भी किया। सीएम ने रसोई केंद्रों का वर्चुअल शुभारंभ किया साथ ही इसकी निगरानी के लिए बनाए गए पोर्टल का भी लोकापर्ण किया। बता दें कि ये रसोई प्रदेश के 52 जिलों और 6 धार्मिक स्थलों में संचालित होंगी, रसोई केंद्रों को गूगल मैप पर भी टैग किया गया है, जिससे लोग मोबाइल के माध्यम से इनकी लोकेशन का पता लगा सकेंगे।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में नगर निकाय और पंचायत चुनाव जल्द से जल्द कराए जाएं : …

इस दौरान अपने संबोधन में CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भगवान ने भेदभाव नहीं किया भगवान सबको एक नजर से देखता है, कालांतर में कुछ लोग पैसे वाले हो गए और कुछ लोग गरीब रह गए। हमारी भाजपा सरकार वैसे तो सबकी है, लेकिन जो सबसे ज्यादा गरीब है वो हमारे लिए सबसे पहले है। सीएम ने कहा कि पूर्व सरकार ने संबल योजना बंद कर दी थी हमने फिर से योजना शुरू की, सबको छत देंगे हम दिन रात काम करेंगे, स्ट्रीट वैंडर योजना में अब तक तीन लाख लोगों को लाभ मिला, गरीब की जिंदगी की गाड़ी ठीक से चलनी चाहिए। सवा साल कांग्रेस की सरकार आ गई थी, गरीब का पेट भरा रहेगा तो उनके चेहरे पर आनंद दिखेगा।