सीएम शिवराज सिंह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, डॉक्टर और नर्स समेत शुभचिंतकों का जताया आभार

सीएम शिवराज सिंह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, डॉक्टर और नर्स समेत शुभचिंतकों का जताया आभार

  •  
  • Publish Date - August 11, 2020 / 09:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिर से कोरोना की जांच करवाई है जिसमे उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है, इस बात की जानकारी उन्होने खुद ट्वीट कर दी है। इसके साथ ही सीएम ने कहा है कि डॉक्टर की सलाह पर वे कल तक आइसोलशन में ही रहेंगे।

ये भी पढ़ें: प्रदेश के इन 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सीएम ने अपने स्वस्थ होने को लेकर अस्पताल के सभी डॉक्टर्स—नर्सेज और पूरी टीम को धन्यवाद दिया है। साथ ही उन्होने अपने समर्थकों और शुभचिंतकों के प्रति भी आभार जताया है, जिन्होने उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

ये भी पढ़ें: इंडियन ओवरसीज बैंक का कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव, जिले में 166 प…

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह कोरोना संक्रमित होने के बाद​ चिरायु अस्पताल में भर्ती किए गए हैं, फिलहाव वे अस्पताल से डिस्चार्ज ​कर दिए गए हैं। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद फिर से उनकी जांच की गई थी।

ये भी पढ़ें: कोरोना का असर, इस बार नहीं निकाली जाएगी जुलूस और सवारी, मंदिर में ह…