Cm shivraaj adopted Daughter’s marriage : सीएम शिवराज एक साथ 3 बेटियों का करेंगे कन्यादान.. आज होना है विवाह
Cm shivraaj adopted Daughter's marriage : सीएम शिवराज एक साथ 3 बेटियों का करेंगे कन्यादान.. आज होना है विवाह
Cm shivraaj Daughter’s marriage
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार रात विदिशा पहुंचे जहां उन्होंने अपनी गोद ली बेटियों की शादी की तैयारी का जायजा लिया।
पढ़ें- आज छत्तीसगढ़ में हुई 4 कोरोना संक्रमितों की मौत, जा…
1998 में ढाई साल की तीन बच्चियों को सांसद रहते शिवराज सिंह चौहान ने गोद लिया था।
उन्हें वो सुंदर सेवा आश्रम से लाए थे। उनके लालन पालन की जिम्मेदारी उठाई। तीनों बेटियां बड़ी हो गई हैं और आज उनका विवाह होना है।
पढ़ें- राज्यपाल अनुसुइया उइके से वर्ल्ड रिकार्डधारी अर्पित…
उन्हीं की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद विदिशा सुंदर सेवा आश्रम पहुंचे और उन्हें आशीर्वाद दिया।
पढ़ें- भाजयुमो के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का ऐलान, छत्तीसगढ…
उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी मौजूद थी।

Facebook



