पूर्व पीएम अटल जी की पुण्यतिथि पर सीएम ट्वीट, कहा- सभी दलों को विश्वास में लेकर चलना उनकी विशेषता

पूर्व पीएम अटल जी की पुण्यतिथि पर सीएम ट्वीट, कहा- सभी दलों को विश्वास में लेकर चलना उनकी विशेषता

पूर्व पीएम अटल जी की पुण्यतिथि पर सीएम ट्वीट, कहा- सभी दलों को विश्वास में लेकर चलना उनकी विशेषता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: August 16, 2019 5:09 am IST

रायपुर। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पहली पुण्यतिथि है। इस मौके पर देश आज उन्हें याद कर रहा है। एक साल पहले आज ही के दिन 16 अगस्त, 2018 को अटल बिहारी वाजपेयी जी का 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था।

ये भी पढ़ें: लगातार बारिश से निचली बस्तियों में भरा पानी, जिला प्रशासन ने निचली बस्तियों में किया अलर्ट 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अटल बिहारी वाजपेयी को याद किए, इस दौरान सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ”कवि, पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर मैं श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ। देश के हर फैसले में सभी दलों को विश्वास में लेकर चलना उनके कार्यकाल की विशेषता रही है, जो आज लोगों को बहुत याद आती है”।

 ⁠

ये भी पढ़ें: लद्दाख में ‘जश्न-ए-आजादी’ का जश्न, पारंपरिक नृत्य करते नजर आए सांसद.. देखिए

बता दे कि अटल बिहारी वाजपेयी को 2014 में देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। वो पहली बार 1996 में प्रधानमंत्री बने और उनकी सरकार सिर्फ 13 दिनों तक ही चल पाई थी। 1998 में वो दूसरी बार प्रधानमंत्री बने, तब उनकी सरकार 13 महीने तक चली थी। इसके बाद 1999 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और 5 सालों का कार्यकाल पूरा किया।

 


लेखक के बारे में