आॅनलाइन सेक्स रैकेट मामले में BJP नेता का नाम, कांग्रेस के हमले तेज

आॅनलाइन सेक्स रैकेट मामले में BJP नेता का नाम, कांग्रेस के हमले तेज

आॅनलाइन सेक्स रैकेट मामले में BJP नेता का नाम, कांग्रेस के हमले तेज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: May 21, 2017 5:19 am IST

 

भोपाल में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करने के बाद साइबर सेल अब बीजेपी नेता नीरज शाक्य के ऑनलाइन सेक्स रैकेट के नेटवर्क की जड़ें तलाश रही है…इसी के चलते फरार वीर द्विवेदी पर 5 हजार का इनाम रखा गया है…साइबर सेल के मुताबिक शाक्य के बाद वीर ही गिरोह का नंबर टू था…साइबर सेल के मुताबिक गिरोह के चंगुल से महाराष्ट्र, मेघालय और पन्ना की चार लड़कियों को तो रिहा करा लिया गया है….लेकिन फरार आरोपियों के कब्जे में और भी लड़कियां हो सकती हैं।

सेक्स रैकेट का खुलासा होने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या खुद को पार्टी विथ डिफ्रेंस बताने वाली बीजेपी पर उसी की पार्टी के लोग बट्टा लगा रहे हैं…कहीं ये सब ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने की होड़ में तो नहीं हो रहा है…हांलाकि अब नेता कह रहे हैं नए सदस्यों को जोड़ने में और ज्यादा एहतियात बरती जाएगी…वहीं इस खुलासे के बाद कांग्रेस को भी बीजेपी को घेरने का मौका मिल गया है।

 ⁠

नीरज शाक्य के बारे में लगातार जो खुलासे हो रहे हैं उसे सुनकर बीजेपी से जुड़े लोग भी मुंह चुरा रहे हैं…नीरज शाक्य से पहले जासूसी के आरोपों में गिरफ्तार ध्रुव सक्सेना को भी एटीएस की टीम गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है…ध्रुव सक्सेना बीजेपी आईटी सेल के जिला संयोजक के पद की आढ़ में देशविरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था…साफ जाहिर है कि बीजेपी को अब सदस्य बनाने से पहले ठोस गाइडलाइन बनानी होगी…ताकि कार्यकर्ताओं के चक्कर में उसकी किरकिरी न हो।


लेखक के बारे में